22 से 26 अगस्त तक देवघर के सभी सरकारी स्कूलों में होगा पेरेंट्स-टीचर मिट, जानें क्या है मकसद
सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावक को बच्चों की शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने व लर्निंग गैप कम करने के लिए स्कूल स्तर पर अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) 22 से 26 अगस्त तक आयोजित होगी
देवघर : सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावक को बच्चों की शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने व लर्निंग गैप कम करने के लिए स्कूल स्तर पर अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) 22 से 26 अगस्त तक आयोजित होगी. इस संबंध डीपीओ सह डीइओ वीणा कुमारी ने सभी बीइइओ व बीपीओ को पत्र जारी कर दी है. सुबह 10:30 से दोपहर डेढ़ बजे तक जिले के सभी 1975 स्कूलों में अलग-अलग दिन पैरेंट्स टीचर मिट करना है.
22 अगस्त को देवघर प्रखंड के 248 व देवीपुर के 180 स्कूलों में, 23 अगस्त को मोहनपुर के 278 व सोनारायठाढ़ी के 109 स्कूलों, 24 अगस्त को सारवां के 132 व सारठ के 269 स्कूलों, 25 अगस्त को मधुपुर के 221 व पालोजोरी के 249 और 26 अगस्त को करौं के 137 व मारगोमुंडा के 142 स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मिट का आयोजन कराना है.
माह के तीसरे शनिवार को अब स्कूलों में होगी छुट्टी
हर महीने के तीसरे शनिवार को राज्य के स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक दिवा कालीन व्यवस्था में स्कूलों की कक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक और प्रात: कालीन व्यवस्था में सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक कक्षाएं हाेंगी.
अन्य दिनों में कक्षा सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक संचालित होगी. इस संबंध में शिक्षक संघों द्वारा व्यक्तिगत व अन्य कार्यों के लिए कम से कम एक दिन अवकाश निर्धारित करने का अनुरोध किया गया था. इसी अनुरोध के आलोक में विभाग द्वारा नियम में संशोधन करते हुए माह के तीसरे शनिवार को स्कूलों में छुट्टी की अधिसूचना जारी की गयी.