देवघर : सिकटिया में बनेगा पार्क, चौराहों पर लगेंगी मिनी मास्ट लाइटें

इसके साथ ही करौं प्रखंड के नायक धाम में मिनी मास्ट लाइट एवं तोरण द्वारा की मरम्मत करायी जायेगी. मधुपुर के ही कजरा शिव धाम में सामुदायिक शेड निर्माण व सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 5:14 AM

देवघर : पर्यटन विभाग की राशि से जिले के छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों में विकास कार्य सहित पर्यटकों की सुविधा की योजनाओं पर पर्यटन विभाग से कुल एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके साथ ही मधुपुर के बाजार व कई चौक-चौराहाें पर मिनी मास्ट लाइटें लगायी जायेंगी. डीसी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास एवं संवर्धन समिति ने इन योजनाओं की स्वीकृति दी है. जिला परिषद द्वारा इन योजनाओं का डीपीआर तैयार किया गया था, जिसके बाद प्रस्ताव को जिला पर्यटन विकास एवं संवर्धन समिति द्वारा पारित कर स्वीकृति दी गयी. जिला परिषद को योजनाओं के कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी है. जिन छह योजनाओं पर काम किया जायेगा, उसमें मधुपुर के फागो धाम में मिनी मास्ट लाइट, करौं प्रखंड के लालगढ़ बाजार में मिनी मास्ट लाइट, भेड़वा बाजार मधुपुर में मिनी मास्ट लाइट, मधुपुर के लखना मोहल्ला करबला में मिनी मास्ट लाइट, पन्हाकोला बाजार में मिनी मास्ट लाइट, मधुपुर संघरा मजार में मिनी मास्ट लाइट एवं सोलर सिस्टम से जलापूर्ति योजना का कार्य किया जायेगा.

एक करोड़ से छोटे पर्यटन स्थलों का होगा विकास

इसके साथ ही करौं प्रखंड के नायक धाम में मिनी मास्ट लाइट एवं तोरण द्वारा की मरम्मत करायी जायेगी. मधुपुर के ही कजरा शिव धाम में सामुदायिक शेड निर्माण व सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा. अजय बराज सिकटिया में पार्क निर्माण किया जायेगा. जिला परिषद से 18 जनवरी को इन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी और 19 जनवरी को टेंडर डाला जायेगा. सभी योजनाओं का काम एक से दो महीने में पूरा कर लिया जाना है. मालूम हो कि पर्यटन विभाग से जिले में प्रत्येक वर्ष छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राशि उपलब्ध करायी जाती है. इस राशि से ही आवश्यकता अनुसार स्थल का चयन कर योजनाओं पर काम किया जाता है.इस वर्ष भी पर्यटन विभाग से देवघर को यह राशि प्राप्त हुई है.

Also Read: देवघर : एनआइटी कुरुक्षेत्र से आये 53 सदस्यीय दल ने पर्यटन स्थलों का किया निरीक्षण

Next Article

Exit mobile version