हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री स्थापना दिवस में हुए शामिल

हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री स्थापना दिवस में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:56 PM

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन रविवार को झामुमो की स्थापना दिवस को लेकर मधुपुर से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दुमका रवाना हुए. नगाड़े की गूंज के बीच मंत्री हफीजुल हसन ने कोर्ट मोड़ पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सैकडों बस, चार पहिया वाहन से सभी कार्यकर्ता मधुपुर से निकले. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1979 में पहली बार गुरुजी शिबू सोरेन ने झारखंड का पहला स्थापना दिवस मनाया था. यह इतना प्रभावी साबित हुआ कि वर्ष 1980 में गुरुजी दुमका से लोकसभा के सांसद हुए. इसके बाद लगातार 46 वर्षों से झारखंड स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. सिर्फ कोरोना काल में दो वर्ष जिला स्तर का कार्यक्रम हुआ. कहा कि रैली में शामिल होने वाले सभी लोगों को जोश के साथ होश में रहना है. कोई वाहनों को ओवरटेक नहीं करेगा. यह झारखंडियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं के लिए जोश-उमंग, आशीर्वाद और मार्गदर्शन का अवसर है. पार्टी की स्थापना दिवस के दौरान जनता की समस्या और दुख सुनने के लिए दो फरवरी का दिन रहा है. मंत्री ने कहा कि इस बार पार्टी का स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा. स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मार्गदर्शन और निर्देश देंगे. मौके पर जिप सदस्य मो फारुख अंसारी,जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू,इमरान अंसारी पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य प्रहलाद दास, पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, साकिर अंसारी, रिजवान, संजय शर्मा, अजय सिंह, डब्लू यादव, समीर आलम, गुलाम अशरफ उर्फ राजू,अल्ताफ हुसैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version