देवघर में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आगे कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है. और पूरी मजबूती से हमारा गठबंधन पूरी तरह संगठित होकर चुनाव लड़ेगा. हमें पूर्ण विश्वास है कि हम 300 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे
देवघर : केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शनिवार को देवघर पहुंचे. जहां उनका भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. देवघर पहुंचने के बाद सबसे पहले वे डाबर ग्राम स्थित स्व शंकर पासवान के आवास पर पहुंचें और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आगे कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है. और पूरी मजबूती से हमारा गठबंधन पूरी तरह संगठित होकर चुनाव लड़ेगा. हमें पूर्ण विश्वास है कि हम 300 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन को कड़ी चुनौती देंगे. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी उनकी तारीफ की.
उन्होंने कहा कि जी-20 का शानदार आयोजन ने अहसास दिलाया कि भारत कितना सशक्त है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि पिछले 70 सालों में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ. आने वाले लोकसभा चुनाव और अभी जो पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, उसमें देश की जनता उनके काम पर वोट देगी और केंद्र व राज्य में फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पारस सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले और वर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा की.