प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच तुलसीटांड़ हॉल्ट पर एक यात्री ट्रेन से उतरने के दौरान गिर गया. इससे यात्री बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के कालीबांध गांव निवासी अयोध्या ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. जसीडीह आरपीएफ ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा घायल का इलाज कराया जा रहा है. घायल के भाई राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उसका भाई कोलकाता में रह कर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, जो शनिवार की रात को हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर घर वापस लौट रहा था. यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी व्यक्ति ने उसे नशा खिला दिया. इससे वह नशा खुरानी का शिकार हो गया. इसके बाद वह तुलसीटांड़ हॉल्ट पर ट्रेन से उतरे के दौरान नशे की हालत में गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, आरपीएफ के पदाधिकारी का कहना है कि घायल व्यक्ति हॉल्ट पर विपरीत दिशा से उतर रहा था, जिससे वह गिर कर घायल हो गया. वह नशाखुरानी का शिकार नहीं था. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है