Loading election data...

गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन पर टला बड़ा हादसा, बेपटरी होते-होते बची पेसेंजर ट्रेन

देवघर के मधुपुर के पास पैसेंजर ट्रेन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर के बाद जोरदार आवाज और कंपन से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. यहां ट्रेन बेपटरी हो सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा टल गया.

By Jaya Bharti | June 4, 2023 12:00 PM

गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन पर सबैजोर के पास शनिवार की दोपहर गिरिडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन, बालू लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गयी. ट्रॉली और ट्रेन की टक्कर से तेज आवाज हुई और कंपन से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. कई यात्री ट्रेन से ट्रैक के अगल-बगल कूदने लगे. हालांकि, थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गयी. एक बड़ा हादसा टल गया था. यात्रियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन बेपटरी भी हो सकती थी.

लोगों ने बताया कैसे हुई घटना

आसपास के लोगों ने बताया कि गिरिडीह-मधुपुर रेलमार्ग पर सबैजोर के पास अवैध रूप से ग्रामीण हमेशा से रेलवे पटरी पार करते रहे हैं. शनिवार को भी अवैध तरीके से बालू ले जा रही ट्रैक्टर की ट्राली रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान फंस गयी. चालक ने ट्रॉली को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. ट्रेन के आने का समय होने पर चालक ट्रैक्टर के इंजन को लेकर भाग गया और ट्रॉली को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दिया.

बेपटरी होते-होते बची पेसेंजर ट्रेन

इस बीच गिरिडीह के लिए 12.20 बजे मधुपुर से खुली सवारी गाड़ी के चालक को रेलवे ट्रैक पर ट्रॉली नजर आयी. ट्रेन को रोकने के लिए चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन ट्रॉली से टकरा गयी. इंजन समेत ट्रेन की एक बोगी आगे निकल गयी और बेपटरी होते-होते बची. घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था. यात्रियों के हो हल्ला से आसपास के ग्रामीण जमा हो गये.

सूचना पर रेलवे व आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची

घटना की सूचना पर मधुपुर से आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत रेलवे के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से बालू लदे ट्रैक्टर की क्षतिग्रस्त ट्रॉली को वहां से हटाया गया. इस दौरान मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी घटनास्थल पर 20 मिनट तक खड़ी रही. रेलवे ट्रैक से ट्रॉली हटाने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. आरपीएफ के जवानों ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को जब्त कर लिया. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर कोई रेल फाटक नहीं है.

आरपीएफ ने दर्ज किया मामला

आरपीएफ के अनुसार, ट्रैक्टर के चालक और मालिक का पता लगाया जा रहा है. घटना को लेकर आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है. आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक इस रेलमार्ग पर अवैध रूप से बालू की तस्करी करने वाले लोग ट्रैक्टर को पार करते हैं. कई बार ट्रैक के किनारे ईंट-पत्थर भी भर देते हैं, ताकि आसानी से ट्रैक्टर पार किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version