स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सवार फरार
सारठ-मधुपुर एनएच -114 ए पर पाथरोल हाइस्कूल के पास की घटना
मधुपुर. सारठ-मधुपुर एनएच -114 ए पर पाथरोल उच्च विद्यालय के निकट एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना सोमवार की मध्य रात्रि के आसपास की है. घटना के बाद वाहन में सवार लोग स्कॉर्पियो को छोड़कर चले गये. ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह पाथरोल पुलिस घटनास्थल पहुंची. इसके बाद घटना की जानकारी लेने के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो जेएच 10 बीटी / 7029 को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है की वाहन में शादी का स्टीकर सटा हुआ है. इसीलिए संभावना जताया जा रहा है कि वाहन में बाराती सवार थे. वाहन किस दिशा में जा रही थी यह पुलिस को पता नहीं चल पाया है. वाहन को देखने से पता चलता है कि उसमें सवार लोग को भी घायल हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है की घटना देर रात की थी. इसीलिए वाहन में सवार लोग रात अंधेरे का फायदा उठा कर घटना स्थल चले गये. मौके पर किसी के उपलब्ध नहीं होने पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि वाहन का सत्यापन होने के बाद ही घटना सही कारण स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल पुलिस वाहन के नंबर को आधार मानकर जांच कर रही है. ————————————————— सारठ-मधुपुर एनएच -114 ए पर पाथरोल हाइस्कूल के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है