15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में इलाज के दौरान मरीज की मौत, देवघर के डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही का लगाया आरोप

डीसी को दिये आवेदन में मृतका के पति विष्णु ने लिखा है कि पेट दर्द की शिकायत पर वह दो दिसंबर को पत्नी का इलाज कराने उक्त क्लिनिक ले गये थे. आरोप लगाया है कि तीन दिसंबर की रात परिजन के कंसेंट के बगैर क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा पत्नी का ऑपरेशन कर दिया गया.

देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के टटकियो गांव निवासी विष्णु महथा की पत्नी कौशल्या देवी (28 वर्ष) की इलाज के दौरान रिम्स, रांची में मौत हो गयी. रांची से शव लाये जाने के बाद उसके परिजनों ने देवघर के बाजला चौक के समीप स्थित अपर्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने व लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस संबंध में मृतका के पति ने डीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसके बाद डीसी के निर्देश पर सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया. उक्त बोर्ड में डॉ चित्तरंजन कुमार पंकज, डॉ रविजीत प्रकाश, डॉ पूजा शामिल रहे. उधर, पूर्व सूचना पर उक्त प्राइवेट क्लिनिक के पास सुरक्षा के लिए पुलिस भी मुस्तैद रही. डीसी को दिये आवेदन में मृतका के पति विष्णु ने लिखा है कि पेट दर्द की शिकायत पर वह दो दिसंबर को पत्नी का इलाज कराने उक्त क्लिनिक ले गये थे. आरोप लगाया है कि तीन दिसंबर की रात परिजन के कंसेंट के बगैर क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा पत्नी का ऑपरेशन कर दिया गया.

सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने किया शव का पोस्टमार्टम

ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी, तो देर रात में क्लिनिक के डॉक्टर ने उसकी पत्नी को अपने एंबुलेंस से वीआइपी चौक के समीप के एक डॉक्टर के क्लिनिक में रेफर कर दिया. वहां चार घंटे इलाज के बाद वहां के डॉक्टर ने रिम्स रांची ले जाने को कहा. पति का आरोप है कि वह पत्नी की सर्जरी नहीं कराना चाहते थे. बाहर ले जाना चाह रहे थे. बावजूद उसकी पत्नी का गलत ऑपरेशन कर दिया गया. सात दिसंबर को प्राइवेट एंबुलेंस से पत्नी को रिम्स रांची इलाज कराने ले गये, वहां भी गलत ऑपरेशन कर देने की बात कही गयी. वहां वेंटिलेटर पर भी उसकी पत्नी भर्ती रही और 27 दिसंबर की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. डीसी से विष्णु ने मामले की जांच व दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है. इस मामले में उक्त क्लिनिक के डॉक्टर की पर्ची पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने फोन रिसिव नहीं किया.

Also Read: देवघर : दुष्कर्म के आरोपी को सात माह बाद भी नहीं गिरफ्तार कर पायी पुलिस, केस उठाने की धमकी दे रहे हैं आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें