22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एम्स में मरीजों का टोकन सिस्टम होगा खत्म, ओपीडी भी नयी बिल्डिंग में होगी शिफ्ट

देवघर एम्स में मरीजों का टोकन सिस्टम इस महीने के अंत तक खत्म हो जाएगा. जिसके बाद ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजाें को टोकन सिस्टम से नंबर लगाने से राहत मिलेगी. साथ ही ओपीडी को भी तैयार मुख्य भवन डी-ब्लॉक में जल्द शिफ्ट किया जाएगा.

Deoghar News: जुलाई के अंतिम सप्ताह तक देवघर एम्स के ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजाें को टोकन सिस्टम से नंबर लगाने से राहत मिलने वाली है. टोकन सिस्टम से मरीजाें और उनके परिजनों को हो रही समस्या को देखते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय से बात कर इस व्यवस्था को समाप्त करने का सुझाव दिया. सांसद ने कहा है कि टोकन सिस्टम से कई मरीज वंचित हो जाते हैं, जिस कारण उन्हें वापस लौटना पड़ता है. इस महीने के अंत तक टोकन सिस्टम को समाप्त कर देना है. साथ ही सुबह आठ बजे से 11 बजे तक जितने भी मरीज आयेंगे उनका इलाज ओपीडी में किया जायेगा.

सांसद के सुझाव के अनुसार होगा काम

सांसद ने ओपीडी को भी तैयार मुख्य भवन डी-ब्लॉक में जल्द शिफ्ट करने का सुझाव दिया. ताकि अधिक से अधिक मरीज ओपीडी के नये भवन में बैठ पायेंगे और डॉक्टर देख पायेंगे. सांसद के इस सुझाव पर केंद्रीय सचिव एम्स निदेशक ने कहा है कि इस महीने के अंत तक धीरे-धीरे टोकन सिस्टम को समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही इस महीने तक ओपीडी की शिफ्टिंग नये भवन में करने की बात कही. हालांकि, ऑन लाइन नंबर लगाने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

देवघर एम्स के निदेशक ने क्या कहा

देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सुझाव के अनुसार इस महीने के अंत तक ओपीडी आने वाले मरीजों के लिए टोकन सिस्टम व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म कर दी जायेगी. टोकन सिस्टम खत्म करने के बाद सुबह आठ बजे से 11 बजे तक जितने भी मरीज आयेंगे उनका इलाज ओपीडी में होगा. साथ ही इस माह के अंत तक ओपीडी को भी डी-ब्लॉक में शिफ्ट कर दी जायेगी.

Also Read: देवघर एम्स में शुरू हुआ हिप ट्रांसप्लांट, झारखंड के साथ बिहार-बंगाल के मरीजों को भी मिलेगा लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें