Deoghar news : तीन टेंडर के बाद भी अस्पताल में नहीं लगा अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे, अब जिला प्रशासन ने की है पहल
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन कई चरणों की टेंडर प्रक्रिया के बाद भी दो साल में नहीं लग सकी है. अब जिला प्रशासन की ओर से पहल की गयी है.
संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन करीब दो साल बाद भी नहीं लगायी जा सकी है. ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इसका खमियाजा उठाना पड़ता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन लगाये जाने को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय से बीते साल तीन बार टेंडर की प्रक्रिया की गयी है. विभाग के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के फंड से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन की खरीदारी के लिए सीएस कार्यालय से दो बार जैम पोर्टल और एक बार इ- टेंडर कराया गया. लेकिन तीनों बार टेंडर की प्रक्रिया पूरा नहीं हो सकी.
विभाग के अनुसार पहली बार 29 जनवरी को जैम पोर्टल से निकली गयी टेंडर में किसी व्यक्ति ने क्वारी करा दिया था, इसके बाद विभाग की ओर से दोबारा सुधार कर चार मार्च को टेंडर निकाला गया. लेकिन किसी ने नहीं डाला, जबकि तीसरी बार तीन सितंबर को इ- टेंडर कराया गया लेकिन इस बीच देवघर के पूर्व सीएस भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हो गये. इस कारण टेंडर को ही रद्द करना पड़ा. वहीं विभाग से मिली जानकारी अनुसार अब मशीनें लगाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है.अब देखना है कि कबतक सदर अस्पताल में यह सुविधा लोगों को मिलेगीक्या कहते हैं पदाधिकारी
अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन लगाने के लिए पूर्व में टेंडर निकाला गया था, लेकिन पूरा नहीं हो सका था. जिला प्रशसन की ओर से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने को लेकर आश्वासन मिला है.डाॅ जेके चौधरी, प्रभारी सिविल सर्जनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है