Vande Bharat Express: शनिवार को पटना-हावड़ा वंदे भारत का दूसरा ट्रायल रन भी सफल रहा. ट्रायल के दौरान वंदे भारत पांच जनरल कोच, दो एग्जिक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच के साथ चली. 530 यात्रियों की बैठने की क्षमता वाली यह वातानुकूलित ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. ऑटोमेटिक दरवाजे, रिवॉल्व चेयर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम समेत अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण इस ट्रेन के चालू होने से जसीडीह से होकर हावड़ा और पटना जाने वाले यात्रियों को सुखद सफर का अहसास होगा.
दूसरे ट्रायल में वंदे भारत पटना से सुबह 8:00 बजे खुली. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, लोको पायलट लाल बाबू ट्रेन को 130 की स्पीड में लेकर पटना से चले. वहां से यह ट्रेन जसीडीह सुबह 11:05 में पहुंची और 11: 08 बजे जसीडीह से खुली. यह ट्रेन ट्रेन तकरीबन सात मिनट विलंब से 10:58 जसीडीह पहुंची.
जसीडीह से खुलने के बाद जामताड़ा और आसनसोल होते हुए निर्धारित सयम पर 14:30 बजे हावड़ा पहुंची. ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा संबंधित सभी डिवीजन और सभी स्टेशन प्रबंधक को अलर्ट किया गया था. ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित आरपीएफ को निर्देश दिया गया था. उधर, ट्रेन को जसीडीह पहुंचने के बाद यात्रियों व रेल कर्मी भी ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे.
इसी माह से ट्रेन चलने की संभावना
रेलवे के अनुसार, अगस्त माह में ही ट्रेन के परिचालन की संभावना है. हालांकि, अब तक वंदे भारत का शेड्यूल तय नहीं किया गया है. शेड्यूल तय होने के बाद ट्रेन चलाने की आधिकारिक घोषणा की जायेगी. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, कैटरिंग शुल्क समेत किराये को लेकर एक-दो दिनों में फैसला ले लिया जायेगा.
लोगों ने क्या कहा
वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का मौका मिला है. यह बहुत ही अच्छी ट्रेन है. ट्रेन में सभी प्रकार की सुविधा है. ट्रेन के चलने से यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.- नीरज शर्मा, हिमाचल प्रदेश
गुजरात से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन में सफर किये हैं. सभी बोगी में एक गार्ड मौजूद रहते हैं तथा खाने-पीने के गुणवत्ता युक्त सामान मिलते हैं. यात्रा पूरी सुरक्षित है.- योगेश कुमार शर्मा, हिमाचल प्रदेश
सरकार ने जो विकास करने की बात कही थी, वह धीरे-धीरे दिख रहा है. ट्रेन के परिचालन से बिहार-झारखंड व बंगाल के लोगों को काफी सुविधा होगी. रेलवे को ट्रेन का किराया अधिक नहीं रखना चाहिए. किराया इतना होना चाहिए कि आम जनता भी इस ट्रेन से आसानी से सफर कर सके.- हरिश चंद्र मिश्रा, पटना