16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-झाझा और जसीडीह-झाझा मेमू अब देवघर से, दुर्गापूजा से पहले शुरू हो जाएगी सेवा, जानें टाइमिंग

रेलवे ने पटना-झाझा ईएमयू और जसीडीह-झाझा ईएमयू का विस्तार देवघर तक कर दिया है. ये दोनों ट्रेनें अब देवघर से खुलेंगी. दुर्गापूजा के पहले सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर स्टेशन से इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Deoghar News: शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों की मांग को देखते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर रेलवे ने पटना-झाझा ईएमयू का विस्तार देवघर स्टेशन तक कर दिया है. साथ ही जसीडीह-झाझा मेमू ट्रेन का भी विस्तार देवघर स्टेशन तक किया गया है. दोनों ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी. रेलवे ने दोनों ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी है. दुर्गापूजा के पहले सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर स्टेशन से इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. देवघर-पटना इएमयू चालू होने से देवघरवासी सस्ती दरों में पटना तक का सफर कर पायेंगे. देवघर से बड़ी संख्या में शिक्षक बिहार के जमुई व लखीसराय जिले में प्रतिदिन स्कूल ड्यूटी पर जाते हैं. पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस के बाद जसीडीह स्टेशन से सुबह नौ बजे से पहले कोई ट्रेन नहीं रहने के कारण शिक्षकाें को काफी परेशानी हो रही थी. करीब एक महीने पहले शिक्षकों का दल सांसद डॉ निशिकांत दुबे से मिलकर झाझा-पटना मेमू ट्रेन का विस्तार देवघर तक करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर झाझा- पटना व जसीडीह-झाझा ट्रेन का विस्तार देवघर तक करने का प्रस्ताव दिया. रेल मंत्री की सहमति के बाद रेलवे ने ट्रेन का विस्तार कर समय सारणी जारी की.

नयी समय सारणी

देवघर से खुलने का समय

  • देवघर- 07:10                        

  • जसीडीह- 07:21                                    

  • झाझा- 08:30                                    

  • पटना जंक्शन- 14:30

पटना से खुलने का समय

  • पटना- 09:55

  • झाझा- 4:05

  • जसीडीह- 17:00

  • देवघर- 17:15

देवघर-झाझा मेमू ट्रेन का देवघर से खुलने का समय

  • देवघर- 18:20

  • जसीडीह- 18:31

  • झाझा- 7:30

झाझा से देवघर आने का समय

  • झाझा-5:55

  • जाीडीह- 6:45

  • देवघर- 7:00

Undefined
पटना-झाझा और जसीडीह-झाझा मेमू अब देवघर से, दुर्गापूजा से पहले शुरू हो जाएगी सेवा, जानें टाइमिंग 2

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के चालू होने के बाद गरीबों व आम लोगों के लिए देवघर से पटना तक ट्रेन की मांग हो रही थी. रेल मंत्रालय ने गरीबों की भावना को ध्यान में रखते हुए मेरे अनुरोध पर दोनों ट्रेनों का विस्तार देवघर स्टेशन तक किया है. अब आम व गरीब लोग अब सस्ती दरों पर पटना तक सफर कर पायेंगे. शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच पायेंगे. पटना की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी.

Also Read: हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस अब देवघर तक, बासुकिनाथ से हावड़ा जाने के लिए मिली पहली ट्रेन, जानें टाइम-रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें