Loading election data...

देवघर एम्स व एयरपोर्ट से जुड़ेगा पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, बढ़ेगी कनेक्टिविटी, कम समय में कर सकेंगे सफर

Jharkhand News: एनएचआई ने पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की रूपरेखा तैयार कर ली है. इससे देवघर की बिहार व बंगाल से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. बिहार और बंगाल से एम्स आने वाले रोगियों को भी सुविधा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 11:46 AM

Jharkhand News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भारत माला-2 प्रोजेक्ट के तहत पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति दिये जाने के बाद जनवरी में इस एक्सप्रेस-वे का टेंडर निकालने की अनुमति दे दी गयी है. एनएचआई ने पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की रूपरेखा तैयार कर ली है. पटना से 6 लेन यह एक्सप्रेस-वे बिहारशरीफ, सिकंदरा, चकाई से सीधे झारखंड में देवघर जिले के देवीपुर क्षेत्र में प्रवेश करेगी. देवीपुर में यह एक्सप्रेस-वे एम्स को जोड़ने वाली प्रस्तावित फोरलेन सड़क को कनेक्ट करते हुए मधुपुर की ओर निकल जायेगी. इससे देवघर की बिहार व बंगाल से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इतना ही नहीं, बिहार और बंगाल से एम्स आने वाले रोगियों को भी सुविधा होगी.

देवघर के मधुपुर में एयरपोर्ट को कनेक्ट करने वाली चांदडीह-मधुपुर स्टेट हाइवे पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से जुड़ जायेगा. मधुपुर से करौं होते हुए यह एक्सप्रेस-वे करमाटांड़ व जामताड़ा से दुर्गापुर होते हुए कोलकाता निकल जायेगी. देवघर जिले में करीब 250 गांवों से यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगी. पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की लंबाई 495 किलोमीटर होगी. यह सड़क 6 लेन होगी व इसमें कुल 21 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से नया ग्रीनफिल्ड बनेगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम लेने से लोग हो जाते थे शर्मसार, अब फख्र से बताते हैं ये नाम

बिहार सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी है. अगस्त में देवघर आये बिहार के पीडब्ल्यूडी मंत्री नितिन नवीन व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की बैठक में पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे को एम्स व एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए एलाइमेंट को फाइनल किया गया था. इस एलाइमेंट के अनुसार देवघर जिले में बहुत कम मकान टूटेंगे. अधिकांश खाली जमीन से एक्सप्रेस-वे गुजरेगी. यह मार्ग तैयार होने के बाद देवघर से पटना व कोलकाता का सफर दो से ढाई घंटे में पूरी करने की संभावना जतायी गयी है.

Also Read: Jharkhand News:निशिकांत दुबे ने झारखंड में क्यों की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग,हेमंत सरकार पर लगाया ये आरोप

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार

Next Article

Exit mobile version