पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल का जारी रहेगा परिचालन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की पत्नी आर सुमथी सपरिवार सोमवार को बाबा मंदिर पहुंचीं. उन्हें सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2024 4:40 AM

देवघर : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 03230/03229 (पटना-पुरी-पटना) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को मौजूदा दिनों, समय और ठहराव के साथ चलना जारी रखने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है. बताया गया कि 03230 पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस एक फरवरी से 25 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को (13 ट्रिप) और 03229 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दो फरवरी से 26 अप्रैल तक के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (13 ट्रिप) मौजूदा ठहराव, पथ, समय और संरचना के साथ चलेगी.

राज्यपाल की पत्नी ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की पत्नी आर सुमथी सपरिवार सोमवार को बाबा मंदिर पहुंचीं. उन्हें सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन लाया गया. यहां पर उनको विधिवत वैदिक पंडितों के द्वारा षोड्शोपचार विधि से गणेश-गौरी की पूजा करायी गयी. वहीं मंदिर के मुख्य प्रबंधक ने उनको पूजा के लिए संकल्प कराने के बाद मंदिर के गर्भ गृह में ले जाकर पूजा करायी. उन्होंने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर राज्य वासियों की खुशहाली तथा सुख- समृद्धि की कामना की. मंदिर में उन्हें मेमेंटो, प्रसाद आदि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर धर्मानंद झा, सुबोध वर्मा, भोला भंडारी आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : मंदिर मोड़ के समीप स्कूटी सवार ने छीना मोबाइल, नहीं पकड़ सकी पुलिस

Next Article

Exit mobile version