Deoghar news : पटना की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह
जसीडीह के चटर्जी मैदान में झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के दूसरा लीग मैच में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमिक पटना ने जीत दर्ज की. उसने डीसीए देवघर को हराया.
जसीडीह. जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए का दूसरा लीग मैच सोमवार को खेला गया. मैच कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमिक पटना बनाम डीसीए देवघर के बीच खेला गया, जिसमें पटना की टीम ने एकतरफा मुकाबले में तीन विकेट से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. मैच में पटना टीम के कप्तान पवन कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस तरह डीसीए देवघर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 16 ओवर में ही सभी विकेट खोकर मात्र 109 रनों का ही लक्ष्य दिया. मैच में टीम के बल्लेबाज मो जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया.जबकि पटना के गेंदबाज मयंक मेहता ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 12.5 ओवर में ही सात विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली. इसमें बल्लेबाज मो आलम व मयंक मेहता ने 22-22 रनों का योगदान दिया. मैच का मैन ऑफ द मैच पटना के मयंक मेहता को दिया गया. मैच में निर्णायक चंदन मिश्रा व सौरभ सुमन व स्कोरर अनिकेत व कमेंटेंटर रंजीत सिंह ने अहम भूमिका निभायी. वहीं टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच साई शिवगंगा देवघर बनाम दुमका चैलेंजर्स के बीच मंगलवार को खेला जायेगा. इस मौके पर मां मनसा क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है