17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के 2.46 लाख लाभुकों के बीच मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त का भुगतान

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों के बीच मंगलवार को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया. डीसी विशाल सागर ने लाभुकों के बीच प्रतिकात्मक चेक का वितरण किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : विकास भवन के सभागार में दुर्गा पूजा के अवसर पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों के बीच मंगलवार को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया. डीसी विशाल सागर ने लाभुकों के बीच प्रतिकात्मक चेक का वितरण किया. इस योजना के तहत जिले के 2.46 लाख लाभुकों के बीच तीसरी किस्त की राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी. डीसी ने कहा कि इससे पूर्व अगस्त व सितंबर माह में प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की गयी है. इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सालाना 12000 रुपये देकर आर्थिक रूप से संबल बनाना है. महिलाएं इस राशि का सदुपयोग करें तथा अपने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई से जोड़ते हुए स्कूल अवश्य भेजें. राज्य सरकार बच्चों के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण भी कर रही है.

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में पांच किश्त में मिलते हैं 40 हजार

डीसी ने जानकारी दी कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत पांच किश्त में 40 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाती है. यह सहायता आठ से 12वीं कक्षा में पहुंचने तक मिलती है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूल में वर्ग आठ से 12वीं तक की प्रत्येक स्कूली छात्रा को कक्षा आठवीं में 2500, नौवीं में 2500, 10वीं में 5000, 11वीं में 5000 और 12वीं में 5000 रुपये की सहायता उनके बैंक खाते में दी जाती है. जब किशोरी की उम्र 18 हो जाती है, उसका मतदाता पहचान पत्र बन जाता, तब उसे एक मुश्त 20 हजार रुपये दिये जाते हैं. इस पैसे से वह आगे की पढ़ाई या कोई प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि दूरदराज के गांव की किशोरियां अब विद्यालय नियमित रूप से आ रही हैं. कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, डीडीसी नवीन कुमार, जेएमएम के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, एपीआरओ आदि मौजूद थे.

———————————-

-विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों को डीसी ने सौंपा प्रतिकात्मक चेक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें