19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय खेलकूद समारोह का आज, तैयारी पूरी

मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को प्रेस वार्ता कर शिशु वर्ग के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी. प्रांतीय खेलकूद विशेषज्ञ मदन मोहन राय ने बताया कि पूरे राज्य को आठ भागों में बांटा गया है. इसी के निमित देवघर जिला के मधुपुर में इसका आयोजन विद्यालय द्वारा किया जा रहा है. पूरे प्रांत से कुल 40 विद्यालय से चार सौ से अधिक छात्र-छात्रा, 52 स्कूल के संरक्षक आचार्य व 38 निर्णायक इस समारोह में सम्मलित होंगे. यह खेलकूद तीन वर्गों में बांटा गया है. पहला एथलेटिक्स, जिसमें जंप, थ्रो व रनिंग का इवेंट है. दूसरा कबड्डी, जिसमें छात्र-छात्राओं की टीम रहेंगी. तीसरा खो-खो है. इसमें में भी छात्र-छात्रा की टीम हिस्सा लेंगी. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों का आना प्रारंभ हो गया है. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि विद्या विकास समिति का अनुभव रहा है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद बहुत ही आवश्यक है. इससे बच्चों का मनोवैज्ञानिक व शारीरिक विकास होता है. इसी कड़ी में विद्यालय द्वारा शिशु वर्ग के लिए तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों में सामाजिकता, टीम भावना व लीडरशिप करने की भावना जागृत करने को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि समारोह का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा. मौके पर विद्यालय के सचिव राजेश कुमार कोठारी, कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार बथवाल, उप प्राचार्य शिवनाथ झा, शारीरिक आचार्य गिरिडीह प्रश्न कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें