19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी व भितरघात की वजह से हारे : गंगा

मधुपुर के होटल सभागार में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित निजी होटल सभागार में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता कर 2029 चुनाव की तैयारी में आज से लगने की बात कही. उन्होंने भाजपा को वोट देने वाले सभी मतदाताओं का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि कोई यह न सोचें कि गंगा नारायण चुनाव हारा तो मधुपुर छोड़ देगा, मुझे 1 लाख 24 हजार लोगों ने अपना विधायक माना है. मैं दोगुने जोश के साथ मधुपुर की जनता की सेवा करता रहूंगा. हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि संगठन इस पर समीक्षा करेंगी और हार के कारणों का पता लगायेगी. उन्होंने पार्टी में भितरघात होने की बात कही. उन्होंने बसपा प्रत्याशी को लेकर कहा कि दलित के सम्मान की बात करने वाले व्यक्ति ने विपक्षी के घर में जाकर अपना हाथी को बांध दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं पर झामुमो के लोगों द्वारा मदनकट्टा में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा भाजपा के लोगों के साथ मारपीट व पार्टी के झंडे के साथ दुर्व्यवहार की घटना बहुत ही निंदनीय है. करौं पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. विधायक को इन बातों पर संज्ञान लेने की जरूरत है. अब उनको क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की जरूरत है. ——————————————————————————————————– मधुपुर के होटल सभागार में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें