Deoghar News : पूर्व रेलवे के पीसीसीएम ने की टिकट चेकिंग, 815 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना
पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) डॉ उदय शंकर झा ने शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांच की.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T16-37-45-1024x461.jpeg)
प्रतिनिधि, जसीडीह : पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) डॉ उदय शंकर झा ने शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांच की. साथ ही हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से जसीडीह से झाझा, जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में झाझा से जसीडीह तक टिकट की चेंकिंग भी. इस दौरान 815 यात्री बगैर टिकट के पकड़े गये. उन्होंने कहा कि जसीडीह स्टेशन प्रमुख तीर्थ स्थल का स्टेशन है, जहां पूरे भारत से लोग पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करते हैं. इससे प्रतिदिन रेल की सेवाएं बढ़ायी जा रही हैं. यात्रियों की मिलने वाली सुविधाओं में सुधार करने काे लेकर जायजा लिया. टिकट चेकिंग अभियान में देखा गया कि बहुत सारे यात्री बिना टिकट चल रहे हैं. उन यात्रियों से भी अनुरोध किया कि जब भी यात्रा करें, टिकट लेकर करें. चेकिंग में आसनसोल डिविजन अंतर्गत 815 यात्रियों को बिना टिकट पकड़े गये, जिनसे करीब साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. क्षेत्र के स्टेशनों का रखरखाव, साफ-सफाई में यात्रियों को जागरुकता की बात कही. बेस किचन का किया निरीक्षण पूर्व में ट्रेन के पेंट्रीकार में आग की घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रमुख स्टेशनों में बेस किचन निर्माण करा रहा है, जहां से ट्रेनों में खाना पहुंचाया जाता है. जसीडीह में भी बेस किचन खोला गया है. उन्होंने जसीडीह थाना रोड स्थित बेस किचन में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने किचन की साफ-सफाई, सुविधाओं सहित अन्य जांच की. निरीक्षण के दौरान कई त्रुटियां पायी गयी. इससे अधिकारियों ने काफी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निर्देश दिया गया कि गुणवत्ता है जो क्वालिटी हो, ताकि यात्रियों को अच्छा खाना मिले. मौके पर एसीएम ब्रजेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, स्टेशन उप वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार, सीटीआइ ऋषि देव कुमार, सीआइटी अनूप कुमार निराला, हेल्थ इंस्पेक्टर धीरेंद्र गोप,अमित झा आदि कर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स पूर्व रेलवे के पीसीसीएम ने जसीडीह स्टेशन का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है