11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : बंदियों को योग, अध्यात्म व शिक्षा से जोड़े व उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं को रखें ख्याल : पीडीजे

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को मधुपुर उपकारा का निरीक्षण कर कारापाल को निर्देश दिये. उन्होंने प्रत्येक महीने स्वास्थ्य जांच का आयोजन करने को कहा. वहीं बंदियों को लिए कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत की.

मधुपुर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने गुरुवार को मधुपुर उपकारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकारा के बैरक का भ्रमण कर सभी बंदियों से जानकारी ली. उन्होंने उपकारा में बंदियों को दिये जाने वाले भोजन, वस्त्र, कंबल आदि सामान के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने एक- एक कर बंदियों से उनके मुकदमे व अधिवक्ता के बारे में जानकारी ली, साथ ही कारा में चल रहे विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यक्रम, योग का अभ्यास व बंदियों के पठन पाठन को भी देखा. इस दौरान उन्होंने उपकारा के पुस्तकालय में बंदियों के लिए प्रशिक्षण हेतु दिये गये कंप्यूटर शिक्षा की भी शुरुआत की. बंदियों ने कंप्यूटर टाइपिंग में काफी रुचि दिखायी. उन्होंने उपकारा में अधिक से अधिक बंदियों को शिक्षा, योग, अध्यात्म से जोड़े जाने का निर्देश प्रभारी कारापाल को दिया. कहा कि बंदियों के मन में नाकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न् पड़े इसका ख्याल करें. इस दौरान उन्होंने उपकारा के अस्पताल का भी भ्रमण किया, साथ ही बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व दवा के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में होने वाले जेल अदालत में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकारा में साफ- सफाई, बिजली, शौचालय व पेयजल आदि के बारे में जाना. मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मधुपुर रवि नारायण, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार मधुपुर सुचिता निधि तिग्गा समेत उपकारा निरीक्षक शिशिर पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें