देवघर : एक जनवरी से हड़ताल पर जायेंगे पीडीएस डीलर, बैठक में जिले भर से सैकड़ों डीलर हुए शामिल
पीएमजीकेवाइ अनाज के वितरण का 12 माह के कमिशन का भुगतान हो, तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल खाद्यान्न में कमिशन तय हो, डीलरों को पांच फीसदी अनाज में सॉर्टेज का लाभ मिले.
देवघर : नये वर्ष में जिले भर के दो लाख से अधिक गरीब परिवारों को राशन मिलने में परेशानी हो सकती है. पीडीएस डीलरों ने एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. पीडीएस डीलरों ने सप्लाई चेन को पूरी तरह से ठप करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी डीसी और डीएसओ को लिखित रूप से दी गयी है. ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वंभर बसु के आह्वान पर शहर के माथा बांध स्थित एक निजी मकान में जिला पीडीएस संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले भर से एक हजार से अधिक पीडीएस डीलर शामिल हुए. इसमें निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर तक जिसके दुकान में जो भी अनाज है, वे लाभुकों को बुलाकर वितरण कर देंगे और जनवरी माह का अनाज नहीं लेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हम डीलरों को सरकार अनाज पर कमिशन देती है. कमिशन इतना कम है कि दुकान का खर्चा निकलना मुश्किल है. वहीं आये दिन सरकार की ओर से खर्च और नियमों में बांधा जा रहा है.
क्या हैं मांगें
पीएमजीकेवाइ अनाज के वितरण का 12 माह के कमिशन का भुगतान हो, तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल खाद्यान्न में कमिशन तय हो, डीलरों को पांच फीसदी अनाज में सॉर्टेज का लाभ मिले, डीलरों को 30 हजार रुपये मानदेय मिले, ई-पॉश मशीन को टू जी से फाइव जी की जाये, ई-पॉश मशीन व भारमापक यंत्र के खराब होने पर खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा करने की व्यवस्था हो, डीलरों के लाइसेंस में नाम का ट्रांसफर कराने का आदेश, डीलरों से खाद्यान्न वितरण के अलावा दूसरा काम नहीं लेने आदि मांग शामिल हैं.
Also Read: देवघर : समारोह में शामिल होंगे लाभुक, बस से रांची रवाना