18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को जागरूक करने में पीडीएस डीलरों की भूमिका महत्वपूर्ण : एसडीओ

मधुपुर के पटवाबाद में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पीडीएस दुकानदारों को जानकारी दी गयी. एसडीओ ने दुकानदारों को प्रचार के विभिन्न माध्यमों के बारे में बताया.

मधुपुर . प्रखंड के पटवाबाद में बुधवार को स्वीप गतिविधियों के तहत पीडीएस दुकानदारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मधुपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार व जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने पीडीएस डीलरों व मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने में आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. हजारों की जनसंख्या के बीच आप हर महीने खाद्यान बांटते हैं, लोगों से सीधे जुड़े हुए है. उन्होंने कहा कि आप अपनी दुकान में मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर-बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करें तथा 20 नवम्बर को मतदान के दिन वोट देने के लिए उन्हें प्रेरित करें. एसडीओ ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर पीडीएस डीलर्स को ईवीएम, वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन नंबर तथा सी-विजिल एप के बारे में भी बताया गया. उन्होंने मतदाताओं को बताया कि वीवीपैट के माध्यम से मतदान के बाद यह जाना जा सकता है कि आपने किसे अपना वोट दिया है. वोटर हेल्पलाईन नंबर 1950 पर फोन कर मतदाता वोटरलिस्ट में नाम है या नहीं इसका पता लगा सकते है. अगर आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो सी-विजिल एप के माध्यम से प्रशासन को सूचित कर सकते है. 100 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी. इस दौरान सारठ निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, सीओ मधुपुर, यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडे व स्वीप कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें