मधुपुर. पाथरोल थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता करौं बीडीओ हरि उरांव ने की. बैठक में सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से की जाती है. पूजा पंडाल में डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उल्लंघन करने पर पूजा समिति पर कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग ने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न स्थानों पर पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगा. मौके पर मुखिया मिंटू शेख, मुखिया प्रतिनिधि संतोष शाह, सुखेंदु मंडल, प्रकाश रवानी, दिलीप पाठक, कृष्णा पोद्दार, रोहित शर्मा, संतोष गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सिराज अंसारी, लालू कुमार, जीतन रवानी, अजीज अंसारी, अशोक मंडल,असगर अंसारी आदि विभिन्न पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. ———— सरस्वती पूजा को लेकर पाथरोल थाना में हुई शांति समिति की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है