प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद शांति समिति सदस्यों ने सद्भाव कायम रखने पर दिया जोर
मधुपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद शांति समिति सदस्यों ने मंत्रणा की और शहर में भाईचार और सद्भाव कायम रखने पर जोर दिया.
मधुपुर. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चांदमारी मोहल्ले में दो गुटों के बीच उत्पन्न विवाद व तनाव को समाप्त कराने को लेकर सोमवार की शाम को मधुपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से मधुपुर शहर में शांति प्रिय और सद्भावना माहौल कायम रखने को लेकर सुझाव मांगे. सभी ने आपसी भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की सहमति जतायी. विसर्जन के दौरान हुई घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की और असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की. भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए त्योहारों में निकलने वाले जुलूस के दौरान धार्मिक स्थलों पर दोनों समुदाय की कमेटी के सदस्यों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की बात पर सहमति बनी. बैठक में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ,सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे, पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव व फैयाज कैसर, अधीर चंद भैया, आदिल राशिद, मोती सिंह ,श्याम, अरविंद कुमार, गुलाम अशरफ, रवि रवानी, कन्हैया लाल कन्नू , फेंकू, हाजी अल्ताफ हुसैन समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है