देवघर में 50 हजार वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को तीन महीने से नहीं मिली पेंशन
देवघर जिले में 49,286 वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को तीन महीने से पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है. इसमें इंदिर गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 38,285 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 9,301 लाभुक व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 16,90 लाभुक शामिल हैं.
संवाददाता, देवघर : देवघर जिले में 49,286 वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को तीन महीने से पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है. इसमें इंदिर गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 38,285 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 9,301 लाभुक व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 16,90 लाभुक शामिल हैं. इन्हें अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर महीने की पेंशन नहीं मिल पायी है. इन लाभुकों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जाता है. कुल 49,286 लाभुकों के तीन महीने की पेंशन राशि 4,92,86,000 रुपये बकाया है. दुर्गा पूजा, दीपावली व नव वर्ष में भी इन योजनाओं के लाभुकों को पेंशन की राशि नहीं मिल पाने से निराशा है. हालांकि मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1,35,179 लाभुकों को भी दिसंबर माह के पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है.
मंईयां योजना के लिए आये 71 करोड़, छह जनवरी से खाते में जायेगी राशि
इधर, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत देवघर के 2,79,959 लाभुकाें को 2500-2500 रुपये भुगतान करने के लिए 71 करोड़ रुपये देवघर को प्राप्त हो गये हैं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पीएल खाते में 71 करोड़ रुपये भी जमा हो चुके हैं. छह जनवरी को रांची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑनलाइन मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में सम्मान राशि भेजेंगे. छह जनवरी से ही लाभुकों के खाते में 2500-2500 रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. देवघर प्रखंड में 27,862, देवीपुर प्रखंड में 21,663, मोहनपुर प्रखंड में 38,608, सारवां प्रखंड में 18,800, सोनारायठाढ़ी प्रखंड में 14,721, मधुपुर प्रखंड में 27,246, सारठ प्रखंड में 32,192, पालोजोरी प्रखंड में 32,753, करौं प्रखंड में 17,600, करौं प्रखंड में 17,600 व देवघर अंचल में 21,312 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है