बदले मौसम से लोग हो रहे बीमार, अस्पताल में बढ़े मरीज

मौसम के बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खासकर छोटे बच्चे व बुजुर्ग तेजी से बीमार हो रहे हैं. उनमें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. हर दिन सरकारी व निजी अस्पताल व क्लिनिकों में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:05 PM
an image

संवाददाता, देवघर : मौसम के बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खासकर छोटे बच्चे व बुजुर्ग तेजी से बीमार हो रहे हैं. उनमें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. हर दिन सरकारी व निजी अस्पताल व क्लिनिकों में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है. इस मौसम में बच्चों को ठंड लगने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं बुजुर्गों में सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया और बदन दर्द जैसी परेशानियों हो रही है. इतना ही जरा सी लापरवाही से छोटे बच्चों में निमोनिया तक हो जा रहा है. मौसम परिवर्तन होने के कारण छोटे बच्चे या बुजुर्गों ही नहीं कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भी इस मौसम में बीमार पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. पहले जहां रोजाना 400 से 450 मरीज इलाज के लिए पहुंचते थे, वहीं पिछले कुछ दिनों से यह संख्या बढ़कर 600 के करीब पहुंच गयी है. इसमें बच्चों व बुजुगों की संख्या अधिक है. इसके अलावा निजी क्लिनिकों में भी इलाज के लिए बच्चों व बुजुर्गों की संख्या में 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. वहीं इलाज के बाद चिकित्सकों की ओर से माता-पिता को अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं, ताकि बच्चों को बीमार होने से बचाया जा सके. मौसम के परिवर्तन के साथ बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास संबंधी समस्यायें हो रही हैं, इसके अलावा ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें व गुनगुने पानी का सेवन करें. यदि घर में किसी को वायरल है, तो परिवार से अन्य सदस्यों से थोड़ी दूरी बनाये रखने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही परेशानी होने पर चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दे रहे हैं. ————————— मौसम में बदलाव का असर, बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version