12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराेध फैला रहे अफवाह, मैं हमेशा जनता के साथ: गंगा

मधुपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उन्हें निराश नहीं करेगी और भाजपा के लिए समर्थन बनाये रखेगी.

मधुपुर.

भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मारगोमुंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों जैसे फागो, बौगेया, बरसतिया, चेतनारी, बरमसिया, मकनपुर, कानो, मारनी, धावाटांड, खरजोरी, पंदनिया, द्वारपहाड़ी, तेंदुआटांड़, किशनपुर, बीरसिंहडीह, चोरकटा आदि का दौरा किया. इस त्रा के माध्यम से उन्होंने ग्रामीणों से आशीर्वाद और समर्थन की अपील की. श्री सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे कई वर्षों से जनता के लिए लगातार परिश्रम कर रहे हैं और आज वे उस सेवा का मूल्य, जनता का आशीर्वाद लेने आये हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उन्हें निराश नहीं करेगी और भाजपा के लिए समर्थन बनाए रखेगी. गांवों में ढोल-नगाड़े के साथ ग्रामीणों ने श्री सिंह का स्वागत किया. श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों पर ध्यान न दें, जो कह रहे हैं कि विधायक बनने के बाद वे गोवा चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि, वे हमेशा की तरह जनता के बीच रहेंगे और उनके हित के लिए कार्य करेंगे. मौके पर मारगोमुंडा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, प्रखंड महामंत्री सह मुखिया सुधीर यादव, गगन तिवारी, मुकेश यादव, पुरण पाठक, कार्तिक मंडल, नीरज, अजय कुमार, प्रदीप मरांडी, गणेश दास, सूरज मंडल, मुकेश पांडे, अजीत राणा, मृत्युंजय, राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें