12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए किया जागरूक, प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया पुरस्कृत

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर राजकीयकृत कल्याण प्लस-टू विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. इस दौरान प्रतियोगिताएं भी हुईं.

संवाददाता, देवघर. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को राजकीयकृत कल्याण प्लस-टू विद्यालय, चुल्हिया मोहनपुर में तंबाकू निषेद्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी नोडल पदाधिकारी, डॉ मनोज गुप्ता ने किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना है. साथ ही तंबाकू से होने वाले बीमारी जैसे कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास संबधित बीमारी के बारे जागरूक करना. वहीं कार्यशाला के दौरान तंबाकू से होने वाले आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा कोटपा 2003 अधिनियम के बारे में बताते हुए, नियम के उल्लंघन पर होने वाली जुर्माना के बारे में बताया गया. वहीं बच्चों के बीच तंबाकू निषेद्य को लेकर भाषण प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमश: अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी और चांदनी कुमारी को एनसीडी कोषांग की ओर से पुरस्कृत किया गया. साथ ही बच्चों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य जाहिर अब्बास, शिक्षक शिव शंकर मुर्मू, गौतम कुमार राजहंस, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी अभिमन्यु दांगी समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें