पालोजोरी. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को लेकर क्षेत्र में भी हर्ष का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह को उत्सवपूर्वक मनाया जायेगा. इसको लेकर युवकों की टोली तैयारी में जुटी हुई है. पालोजोरी महावीर चौक व आंबेडकर चौक स्थित बजरंगबली के मंदिर को रंगबिरंगी लाइट लगाकर सजाया गया. वहीं, पूरे बाजार को बजरंगी पताका लगाकर सजाया गया है. इस अवसर पर आंबेडकर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में विशेष आयोजन किया जा रहा है. यहां 11 जनवरी को रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ व विशेष पूजन व हवन किया जायेगा. जबकि संध्या में श्रद्धालुओं के बीच पूरी-सब्जी, बुंदिया प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जायेगा. साथ ही भंडारा का आयोजन भी होगा. इसको लेकर कमेटी के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. इस दौरान रात्रि में सभी मंदिरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा. ————– पालोजोरी बाजार में कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है