चोरी करते संदिग्ध युवक को लोगों ने पकड़ा, कुंडा पुलिस को सौंपा

रविवार की रात काे कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां कुसुमडीह गांव में लोगों ने एक संदिग्ध युवक को चोरी का प्रयास करते पकड़ लिया व मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने चोरी के संदेह में पकड़े आरोपित को उनलोगों के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:22 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर :

रविवार की रात काे कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां कुसुमडीह गांव में लोगों ने एक संदिग्ध युवक को चोरी का प्रयास करते पकड़ लिया व मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने चोरी के संदेह में पकड़े आरोपित को उनलोगों के हवाले कर दिया. संदिग्ध आरोपित से पूछताछ के बाद कुंडा थाने की पुलिस सारवां से दो आभूषण दुकानदारों को हिरासत में लाकर पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अभी मामले में साक्ष्य संकलन कर रही है. साथ ही संदिग्ध आरोपित की निशानदेही पर पुलिस चोरी के आभूषण बरामद करने के प्रयास में है. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आरोपित ने पुलिस को बताया कि चोरी के आभूषण इन दुकानदारों के पास ही खपाये जा रहे थे. हिरासत में लिया गया संदिग्ध अपना पता बीचगढ़ा गांव बता रहा है. पुलिस उसका सत्यापन कर रही है. साथ ही चोरी के खपाये आभूषणों को बरामद करने के प्रयास में जुटी है. ———————

संदिग्ध की निशानदेही पर सारवां के दो आभूषण दुकानदारों को हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version