Deoghar news : छात्र का मोबाइल छीनकर भाग रहे दो उच्चकों को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा
मधुपुर स्टेशन रोड स्थित पंपू तालाब के निकट कॉलेज छात्र का मोबाइल दो उचक्कों ने छीन लिया. लोगों ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया.
मधुपुर . शहर के स्टेशन रोड स्थित पंपू तालाब के निकट कॉलेज छात्र का मोबाइल छीनकर भाग रहे दो उचक्कों को लोगों ने पकड़ लिया. घटना को लेकर बताया कि छात्र नीतेश कुमार ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपना घर बावनबीघा सपहा लौट रहा था. इसी क्रम में छात्र का मोबाइल उचक्कों ने छीन लिया. हांलांकि मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक पर सवार दो उचक्कों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गये दोनों उचक्के शहर के खलासी मोहल्ला के रहने वाले है. दोनों की पहचान मो. मुदस्सिर अली व मो. साहिल अंसारी के रूप में की गयी है. बताया कि नीतेश से उचक्कों ने जब मोबाइल छीन और भाग निकले. तो नितेश साइकिल से घर पहुंचा लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मोहल्ले के लोग बाइक से खोजबीन करने लगे. संयोगवश हरलाटांड़ के पास गिरिडीह – मधुपुर रेल फाटक बंद था. दोनों उचक्कों को ग्रामीणों ने छीने गये मोबाइल के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों उचक्कों के पास से एक बाइक नंबर ( जेएच 15 ए 4263) और चोरी का मोबाइल जब्त किया है. पीड़ित छात्र के पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. विदित हो कि इन दिनो शहर व रेलवे लाइन किनारे रेल यात्रियों से मोबाइल छीनने वाला गिरोह मधुपुर में काफी सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है