मां काली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जागरण कार्यक्रम, भजनों पर झूमे लोग
सोनारायठाढ़ी की मगडीहा पंचायत के बारा गांव में मां काली मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जागरण का आयोजन किया गया. गायकों ने अपने भजनों से समां बांध दिया और देर रात तक लोग भजनों पर झूमते रहे.
सोनारायठाढ़ी . प्रखंड क्षेत्र की मगडीहा पंचायत के बारा गांव में मां काली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार रात में भजन संध्या का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा किया गया. राहुल किंग नाइट के बैनर तले भजन संध्या के कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी गायक आनंद राज ने गणेश वंदना से की, साथ ही भजन गायिका ब्यूटी आर्या व सुरभि ज्योति ने लहर लहर लहरायी हो मां की चुनरिया., हमसे भांग न पिसाइब हो गणेश के पापा समेत एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी. देर रात तक गांव समेत आसपास के लोग भक्ति जागरण में झूमते नजर आये. मंच का संचालन गौरव गोरे ने किया. मौके पर ग्रामीणों ने कहा की तीन दिवसीय माँ काली प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हमलोग काफ़ी भक्ति भाव से कर रहे हैं. पंडित गोविंद पांडे की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है