विश्व रक्तदाता दिवस. पालोजोरी सीएचसी में मेगा रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान

पालोजोरी सीएचसी में रेडक्रॉस सोसाइटी व मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें दोनों ही संस्था के सदस्यों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:07 PM

पालोजोरी . विश्व रक्त दाता दिवस 14 जून पर शुक्रवार को पालोजोरी सीएचसी में रेडक्रॉस सोसाइटी व मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ. ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, रेडक्रॉस के मधुपुर शाखा के चेयरमेन महेंद्र घोष, वाइस चेयरमेन मोती सिंह के अलावे बीपीओ नारायण मंडल, प्रभारी सीआई देवाशीष भूंई, आयुष सीएचओ डॉ अशोक दास व रेडक्रॉस पालोजोरी के श्रीकांत मंडल ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अलावा मारवाड़ी युवा मोर्चा के सदस्य व आम लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया. मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में रक्त संग्रह के लिए जिले से आये एलटी पारसनाथ अंबे, सीएचसी से एलटी पवन कुमार सिन्हा, अजय कुमार यादव, आयुष चिकित्सक डॉ सबिता कृष्ण साहा, एएनएम निखत परवीन, रोजी अपणा मुर्मू, संतोष दास के अलावा प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एसटीएस गिरीश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी अशोक पांडेय, अमरेंद्र कुमार का अहम योगदान रहा. वहीं रक्तदान के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने लोगों को रक्तदान के फायदे बारे में विस्तार से जानकारी दी वहीं रेडक्रॉस सदस्यों ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया. मौक पर रेडक्रॉॉस सोसायटी मधुपुर शखा के चेयरमेन महेंद्र घोष, वाइस चेयरमेन मोती सिंह, सदस्य रामसेवक पासवान, दीपक मिश्रा, अरविंद कुमार, सुचेता घोष, सबिला अंजू, पालोजोरी रेडक्रॉस सोसाइटी के श्रीकांत मंडल, आनंद दे, दिनबंधु पोद्दार, नीला दास, मारवाड़ी युवा मंच के रंजन मिहारिया, राहूल मिहारिया, प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रसाद साह, कंटू राय के अलावे परेश चंद्र राय, उत्पल भट्टाचार्य, अली हुसैन, जहीर अब्बास आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे और रक्तदान के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version