बैद्यनाथ गोशाला में हुई पूजा, लोगों ने किया तुला दान

श्री बैद्यनाथ गोशाला परिसर में शनिवार को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:19 PM

संवाददाता, देवघर : शहर के झौसागढ़ी स्थित श्री बैद्यनाथ गोशाला परिसर में शनिवार को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर महिला व बच्चों ने सुबह से ही बैद्यनाथ गोशाला पहुंच कर गोमाता की पूजा की. लोगों ने गोमाता को रोड़ी और चंदन का तिलक लगाकर उनके पैरों पर जल समेत पुष्प, अक्षत आदि अर्पित किये तथा दीप व धूप जलाये गये. इसके बाद गोमाता की परिक्रमा कर लड्डू, पुड़ी, गुड़ व हरा चारा खिलाया गया. इस दौरान लोगों ने गोशाला में तुला दान भी किये. मौके पर गोशाला के उपाध्यक्ष विनोद सुल्तानिया ने बताया कि गोशाला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को गोमाता की पूजा की गयी. इस दौरान गोशाला परिवार की ओर से गोशाला के विकास के लिए तुला दान, गुप्त दान तथा खाद्यान्न सामग्री दान की व्यवस्था को लेकर जगह-जगह काउंटर बनाये गये थे, जहां लोगों ने दान दिये. लोगों ने तराजू पर एक तरफ खुद बैठ कर दूसरी तरफ चारा आदि तौल कर दान दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version