मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में नववर्ष के पहले दिन बुधवार को उत्साह के साथ जश्न मनाया. विभिन्न पर्यटन स्थलों में पिकनिक मनाने को लेकर लोगों का भारी भीड़ देखने को मिला. मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद लोग पिकनिक स्थलों पर अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. प्रखंड के सलैया स्थित बकुलिया झरना, बुढ़ी बगीचा, बुढ़ैई पर्वत, फागो नदी, सलैया जंगल समेत अन्य पिकनिक स्थलों में लोगों ने वनभोज कर नववर्ष का लुत्फ उठाया. खासकर युवाओं में नये साल को लेकर उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह युवाओं की टोली डीजे के धुन पर थिरकते नजर आये. अधिकतर पिकनिक स्थल लोग अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पिकनिक मनाते देखे गये. नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखे. असामाजिक तत्वों व शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती रही. विभिन्न पिकनिक स्थलों पर पुलिस के जवान गश्ती करते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है