देवीपुर में हुआ 78 प्रतिशत मतदान

लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:07 PM

देवीपुर. झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव में देवघर विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया. बुधवार को चुनाव को लेकर देवीपुर के मतदाताओं में उत्साह दिखा, सुबह से ही कतार में लगने लगे रहे. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. अधिकतर बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. इस अवसर पर देवीपुर बीडीओ विजय राजेश बारला ने भी बूथ संख्या 128 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विदित हो की प्रखंड क्षेत्र में लगभग अठहत्तर प्रतिशत मतदान हुआ. उधर, देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवघर विधानसभा में 39 बूथ व मधुपुर विधानसभा में 63 बूथ है. जिस पर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

प्रशासन रहा चौकस :

चुनाव को लेकर देवीपुर बीडीओ विजय राजेश बारला सीओ खेपलाल राम, थाना प्रभारी संदीप कृष्ण अपने पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ सभी बूथों पर सुरक्षा जायजा ले रहे थे. वहीं बूथों पर भी पुलिस-प्रशासन को तैनात किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version