गर्मी व बिजली संकट की दोहरी मार से लोग परेशान
चिलचिलाती गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. गुरुवार की रात मंदिर मोड़, बिलासी, कुंडा, जसीडीह सहित शहर के विभिन्न मुहल्लों में बिजली किल्लत से लोग परेशान रहे.
लोकल फाॅल्ट व केबल जलने की समस्या बढ़ी
वरीय संवाददाता, देवघर:
चिलचिलाती गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. गुरुवार की रात मंदिर मोड़, बिलासी, कुंडा, जसीडीह सहित शहर के विभिन्न मुहल्लों में बिजली किल्लत से लोग परेशान रहे. मंदिर मोड़ से लेकर बैजनाथपुर शहरी क्षेत्र में रात के समय अंधेरा कायम हो गया है. शुक्रवार की सुबह रामपुर, रिखिया, खपरोडीह, लकड़ीगंज आदि इलाके में घंटों बिजली कटी रही. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रात में बिजली कटने से जहां लोगों की नींद पूरी नहीं हो सकी, वहीं सुबह-सुबह लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों का मोटर पंप नहीं चला. सुबह से तेज धूप निकल जाने व टंकी में पानी न रहने से लोगों को जरूरी काम निबटाने में समस्या झेलनी पड़ी. विभागीय जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लोड शेडिंग नहीं थी, लोकल फाॅल्ट के कारण कुछ देर के लिए बिजली गुल थी. सुबह कॉलेज पावर सब स्टेशन इलाके में केबल जल जाने के कारण लगभग दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित थी. हालांकि कॉलेज पावर सब स्टेशन में समस्या को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल किये जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली.बलसरा में ट्रांसफार्मर का केबल जला
देवघर. रिखिया फीडर क्षेत्र अंतर्गत बलसरा इलाके में सुबह लगभग 7 बजे तेज धूप निकलने के साथ ही 200 केवीए वाले ट्रांसफॉर्मर के पास आग की तेज लपटें दिखाई देने लगीं. स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ते ही लोगों ने बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को जानकारी दी. सूचना मिलने के कुछ देर के बाद ही विद्युत कर्मी वहां पहुंचे व शटडाउन लिया. आग की लपटें धीमी हुई तब पता चला कि ट्रांसफार्मर में आग नहीं लगी, बल्कि ट्रांसफाॅर्मर से जुड़े एलटी केबल में लगी है. हालांकि तेज धूप के बावजूद विद्युतकर्मियों ने दोपहर 12 बजे उसकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करवा दी. इस बीच बड़ी मात्रा में एलटी केबुल जलने से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है