कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन की जीत पर बांटी मिठाई

इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता का विकास होगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:44 PM

करौं. विधानसभा से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत की खुशी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता धनंजय पांडेय व प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि राज्य में दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता का विकास होगा. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय परिसर व धर्मराज चौक में बच्चों के बीच मिठाई बांटकर विजय उत्सव मनाया. साथ ही लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हफीजुल हसन जिन्दाबाद, इंडिया गठबंधन जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद का नारा लगाया. मौके पर शिवशंकर पांडेय, रामटल सिंह, अजित पंडित, राजू साह, भीम तुरी, चंद्रदेव दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version