आदिवासी समाज के लोगों ने जतरा बोंगा देवता की पूजा
भुरकुंडी गांव में अमन चैन, शांति व खुशहाली की कामना
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T16-44-41-768x1024.jpeg)
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडी गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने बुधवार को माघी पूर्णिमा पर जतरा बोंगा देवता की पूजा कर गांव में अमन चैन, शांत व खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजू चौड़े के अलावा पुजारी हेमंद मुर्मू, गुड़ैत दशरथ मुर्मू, प्राणिक हराधन मुर्मू, जोगमांझी कौशल चौड़े, ग्राम प्रधान राजू चौड़े, प्रेम मुर्मू, सधन मुर्मू, संदीप चौड़े, पुलिश्वर मरांडी सहित अन्य लोगों ने गांव के बाहर पंचायत भवन के पीछे जतरा बोंगा की विधिवत पूजा अर्चना की. राजू चौड़े ने बताया कि यह पूजा पूर्वजों से होते आ रहा है. माघी पूर्णिमा के अवसर पर पूजा हम लोग साल भर गांव में सुख-समृद्धि व शांति की कामना करते हैं. इससे हमारे जतरा बोंगा का कृपा गांव समाज में बना रहता है. पूजा को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया. ——————- भुरकुंडी गांव में अमन चैन, शांति व खुशहाली की कामना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है