देवघर निगम क्षेत्र में अब फोन पर सुनी जायेंगी लाेगों की समस्याएं, ऑन स्पॉट होगा समाधान, नंबर जारी
देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोगों की समस्याएं अब फोन पर सुनी जायेंगी. इसके लिए निगम क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है. प्रभारियों के नंबर भी जारी किये गये हैं. अब निगम क्षेत्र की समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण होगा.
देवघर नगर निगम के लोगों को अब अपनी शिकायतों के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निगम क्षेत्र की समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण होगा. इसके लिए निगम के सभी 36 वार्डों को चार जोन में बांट कर चार प्रभारी बनाये गये हैं. सभी के नाम और संपर्क नंबर जारी कर दिये गये हैं.
नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने इसे लेकर बैठक कर प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि, कई बार लोगों को अपनी समस्या बताने के लिए निगम के विभिन्न कमरों में भटकते देखा गया है, जिससे वह परेशान हो जाते हैं. लोगों की शिकायतों को ऑन स्पॉट निराकरण करने को कहा है. सभी प्रभारियों को अपने-अपने जोन के लिए जवाबदेह बनाया गया है. बैठक में नगर प्रबंधक सुधांशु कुमार, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदेही शरण, कनीय अभियंता सुमन, सूरज, जन्म-मृत्यु प्रभारी राजेश शृंगारी आदि मौजूद थे.
चार जोन के प्रभारी नाम व संपर्क नंबर
जोन एक: वार्ड नं 01 से 09 तक सुरेश यादव, मो 6200946170
जोन दो: वार्ड 10 से 18 तक विशाल भट्ट, मो 7209677049
जोन तीन: वार्ड 19 से 27 तक निषित राय, मो 9162921447
जोन चार: वार्ड 28 से 36 तक पिंटू कुमार मो 9771990746
घरों से कचरे का नियमित उठाव नहीं होने पर नाराजगी
नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने एमएसडब्ल्यूएम के सफाई कार्य पर नाराजगी जताते हुए सड़क से लेकर घरों तक कचरे का उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि, घरों से कचरे का उठाव ठीक से नहीं हो रहा है. इसकी लगातार शिकायतें आ रहीं हैं. कंपनी को अपने कामों को गंभीरता से लेने को कहा है. श्रावणी मेले को लेकर आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक, परमेश्वर दयाल रोड, विद्यु भूषण सरकार रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार रोड, पंडित शिव राम झा चौक, पंडित बीएन झा पथ, शिवगंगा, बाबा मंदिर के आसपास, मानसरोवर क्षेत्राें में निगम के कर्मी सफाई करेंगे, जबकि एमएसडब्ल्यूएम के कर्मचारी कचरे का उठाव करेंगे. उन्होंने कहा कि, कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बीच-बीच में काम बंद कर दिया जाता है, जिससे घरों में कचरा जमा हो जाता है और लोग इसे फेंक नहीं पाते हैं. इसके लिए दिन-रात दो शिफ्टों में काम कर कचरा उठाने का निर्देश दिया है. उन्हें अगले तीन दिन तक संध्या 6 बजे से रात्र 10 बजे तक विशेष अभियान चलाने को कहा है.