15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में परोपकार से बढ़ा कोई धर्म नहीं : उलेमा

लोग हमेशा दीन दुखियों, गरीब गुरबाें, लाचार बेबस का सहयोग करें

करौं. प्रखंड क्षेत्र के फोफनाद गांव में रविवार को जलालुद्दीन मियां व उनकी पत्नी के उमरा के लिए जाने को लेकर जलसा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न जगहों से आये उलेमाओं ने हिस्सा लिया. मौके पर उलेमाओं ने कहा कि इस जीवन में परोपकार से ऊपर कोई धर्म नहीं है. लोग हमेशा दीन दुखियों, गरीब गुरबाें, लाचार बेबस का सहयोग करें. इससे दिन दोगुनी रात चौगुनी बरकत ऊपर वाला देंगे. जलसा के माध्यम से मक्का मदीना जाने वाले जलालुद्दीन मियां व उनके पत्नी को अपने देश का भलाई का कामना करने को कहा. ईमानदारी के साथ एक नेक बंदे की तरह अपना जीवन निर्वाह करें और हमेशा लोगों का मदद करने का कार्य करें. इसी में कल्याण है एवं पूरे परिवार का बरकत है. मौके पर मौलाना आरिफ इकबाल, कारी कमरुद्दीन, फिरोज रहबर मधुपुरी, अब्दुल सत्तार फैजी, मुनाजिर राजा मधुपुरी, मौलाना सलामत, कारी रफीक अंजुम, मुजाहिद मजहर, कारी शमीम, सेफ राजा मधुपुरी, फुदन अंसारी, मनोहारुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे. ———————————————————————————————— उमरा को लेकर जलसा कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें