यातायात अव्यवस्था से जाम में फंसे लोग, कइयों की छूटी ट्रेन

भीड़ इतनी अधिक थी कि जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग व पंचायत प्रशिक्षण संस्थान होकर डायवर्ट किये गये रूट पर जाम की स्थिति बनी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:51 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह. सोमवार को जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित चांदपुर दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन से पूर्व मेले का आयोजन किया गया. इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो माता के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में जुटी रही. मंदिर के साथ-साथ देवघर-जसीडीह सड़क मार्ग पर भी लोगों की भीड़ ने यातायात को प्रभावित कर दिया. भीड़ इतनी अधिक थी कि जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. यातायात व्यवस्था के लिए वाहनों का रास्ता बदलते हुए देवघर से जसीडीह आने-जाने वाले वाहनों को चांदपुर रेलवे फाटक से पंचायत प्रशिक्षण भवन होते हुए भेजा जा रहा था. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान का मार्ग संकरा होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिसके चलते आवागमन ठप हो गया और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से कई रेल यात्रियों की ट्रेन छूट गई, जिससे उनकी असुविधा और बढ़ गयी. मंदिर परिसर और सड़क पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. हालांकि, मेला समिति के सदस्य और पुलिस बल जाम हटाने में मशक्कत करते दिखे, मगर लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिखीं. —————————————————————- चांदपुर में मेले में उमड़ी भीड़, जसीडीह-देवघर मार्ग पर गुजरना हुआ मुश्किल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version