21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबी डंप के सामने वाली सड़क पर जलजमाव, लोगों को हो रही भारी परेशानी

चितरा कोलियरी क्षेत्र के लोगों ने आठ नंबर ओबी डंप के सामने जलजमाव से हो रही परेशानी दूर करने की मांग प्रबंधन से की है. कोल कर्मियों समेत आसपास के इलाके के लोगों ने बताया कि आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

चितरा. पिछले तीन दिनों से बारिश के कारण चितरा बस्ती-पालोजोरी पीडब्ल्यूडी सड़क पर कोलियरी के आठ नंबर ओबी डंप के समीप जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव होने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोलियरी प्रबंधन पानी की निकासी कराने में असफल साबित हो रहा है. पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण सड़क पर दो तीन फीट पानी भर गया है, लोगों ने बताया कि पानी निकासी नहीं होने से खून, मुर्गाबनी गांव से चितरा आने वाले लोग, डीएवी सहित अन्य विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा कोलियरी के 10 नंबर खून खदान व चितरा कोलियरी के कोल कर्मियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दो पहिया वाहन चालक कोलियरी के ओबी डंप में बनाये गये रास्ते से जान जोखिम डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं. इधर ओबी डंप के रास्ते आवागमन करने के दौरान जरा सी चूक पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस संबंध में आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार महतो ने कहा कि सड़क के दोनों ओर कोलियरी प्रबंधन ने ओबी डंप बना दिया है., जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है. बताया कि कोलियरी के सिविल विभाग ने 10 लाख रुपए का टेंडर निकाला है, लेकिन तीन माह के बाद भी पानी निकासी के लिए काम पूरा नहीं हुआ. इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय अभियंता शिवम गौरव ने कहा कि जल निकासी कराने का जल्द पहल की जायेगी. ॰ जान जोखिम में डालकर ओबी डंप के रास्ते आवागमन करने को मजबूर हो इस इलाके के लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें