गर्मी में बिजली संकट से लोगों का चढ़ रहा पारा

देवघर में दिनभर चिलचिलाती गर्मी व शाम ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट ने शहरवासियों का पारा बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:00 PM

वरीय संवाददाता, देवघर.

दिनभर चिलचिलाती गर्मी व शाम ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट ने शहरवासियों का पारा बढ़ा दिया है. एक तरफ जहां बिजली संकट से जूझ रहे लोग विभाग को कोस रहे हैं, वहीं विभाग भी गर्मी के कारण मुहल्लों में फाल्ट, केबल जलने, ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी समस्या की बात कह समस्या के निदान में लगने की बात कह रहा है. इन सबके बीच बुधवार की रात शहर के बावनबीघा, खपरोडीह, बिलासी, बेलाबगान, बाघमारा, बैजनाथपुर, कुंडा, चरकीपहाड़ी, बरमसिया, गांधीनगर, आंबेडकर नगर आदि मुहल्लों में तकनीकी समस्या से बिजली संकट खड़ी हो गयी. इस कारण संबंधित मुहल्लों में बिजली कट हो जाने से मुहल्लेवासियों की परेशानी खड़ी हो गयी. उमस भरी गर्मी के बीच जब घंटों बिजली नहीं आयी तो पसीने से बेहाल लोगों ने एक-एक कर विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों को फोन कर समस्या बतायी. देखते ही देखते विभागीय पदाधिकारियों के पास शहरवासियों की समस्याओं की झड़ी लग गयी. सूचना के बाद विभागीय पदाधिकारी एक्टिव हुए टीम को समस्या वाले इलाके के लिए रवाना किया गया.

बावनबीघा मुहल्ले में 11 घंटे से अधिक रही बिजली की समस्या

बुधवार की रात लगभग 12 बजे शहर के बावनबीघा मुहल्ले में अत्यधिक गर्मी के कारण एलटी केबल में आग पकड़ कर ट्रांसफॉर्मर तक पहुंचने लगी. लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मियों को फोन करके दी. लाइन कट कर आपूर्ति बंद कराने तक ट्रांसफाॅर्मर में समस्या उत्पन्न हो चुकी थी. बड़े पैमाने पर केबल के जल जाने के कारण टीम बिजली आपूर्ति बहाल नहीं कर सकी, जिससे सुबह तक लोग परेशान रहे. टीम ने दोपहर करीब 11.45 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की.

केनरा बैंक के पास कटा जंपर

बुधवार को ही रात 11.30 बजे बैजनाथपुर फीडर अंतर्गत केनरा बैंक के समीप 11 हजार का जंपर कट गया. इसके बाद बैजनाथपुर, बिलासी, खपरोडीह आदि इलाके में बिजली गुल हो गयी. लोगों को रतजगा करना पड़ा. सूचना पर विभागीय टीम द्वारा मरम्मत के बाद लगभग तीन घंटे बाद बिजली बहाल हुई.

नंदन पहाड़ के समीप 33 हजार में आया फाॅल्ट

नंदन पहाड़ के समीप 33 हजार लाइन में अचानक से फाॅल्ट आ जाने के कारण कई सारे इलाकों में बिजली गुल हो गयी. काफी मशक्कत के बाद घंटे भर बाद बिजली बहाल की जा सकी.

बैजनाथथपुर पीएसएस में फाॅल्ट से तीन घंटे रही परेशानी

इधर, बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में अचानक से रात 12 बजे तकनीकी समस्या उत्पन्न हो जाने से कुंडा फीडर से जुड़े कुंडा, चरकीपहाड़ी, जागृतिनगर मुहल्ला सहित मोहनपुर, इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. मरम्मत के बाद साढ़े तीन बजे पुन: बिजली बहाल होने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली.

बेलाबगान मुहल्ले में तीन घंटे तक बनी समस्या

नंदन पहाड़ इलाके में स्थित एक ट्रांसफाॅर्मर ओवरलोड हो जाने के कारण ट्रिप हो गया. सूचना पर विद्युतकर्मियों की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की. इस दौरान आधी रात के बाद से लोग अंधेरे व गर्मी के कारण परेशानी में रहे.

बरमसिया व कुमोदिनी घोष रोड इलाके में भी रही समस्या

इधर, देवघर कॉलेज पीएसएस क्षेत्र में तकनीकी समस्या के कारण बरमसिया, सलोनाटांड़, कुमोदिनी घोष रोड, गांधीनगर आदि इलाके में दो से तीन घंटे तक बिजली कटी रही. सुबह तीन बजे आपूर्ति सामान्य होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

शहरी क्षेत्र में कुछ दिनों से अतिरिक्त बिजली का हो रहा उपयोग

सामान्य तौर पर देवघर शहरी क्षेत्र में 62.4 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती है. भीषण गर्मी के कारण बिजली का कंजप्शन डेढ़ गुना बढ़ गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार सिर्फ मंगलवार व बुधवार की रात 62.4 मेगावाट की जगह शहर में लगभग 85 मेगावट बिजली की खपत हुई. अत्यधिक बिजली के प्रयोग से लाइन ट्रिंपिंग, केबल व ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ने से जलने की समस्या आम हो गयी है.

क्या कहते हैं एइ

बुधवार की रात बावनबीघा, केनरा बैंक, बैजनाथपुर आदि इलाके में केबल जलने व ट्रांसफाॅर्मर में समस्या उत्पन्न हो गयी. 33 हजार में फाॅल्ट से कुछेक मुहल्लों में समस्या हुई. हालांकि विभागीय कर्मियों ने रात भर मरम्मत के बाद लाइन चालू करने में सफलता पायी. लोगों से अपील अनावश्यक बिजली के प्रयोग से बचें. इस बीच समस्या के लिए खेद है. -लव कुमार, एई, विद्युत अवर प्रमंडल, देवघर

———————————————————–

दिन गुजारना हुआ मुश्किल, रात भी जगकर काट रहे लोग

बावनबीघा, बिलासी, कुंडा, बेलाबगान, खपरोडीह मोड़, बीएड कॉलेज, नंदन पहाड़ के समीप वाले इलाके में हो रही परेशानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version