देवघर : सुबह-शाम बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, रोटेशन पर मिल रही बिजली
देवघर के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने कहा कि टाउन-टू, रिखिया फीडर व बैजनाथपुर इलाके में सुबह व शाम के समय शेडिंग थी. आमतौर पर ये गाइडलाइन एसएलडीसी से मिलता है, मगर आज जसीडीह ग्रीड से शेडिंग थी. आगे से सुधार किया जायेगा.
देवघर : कड़ाके की ठंड के बीच देवघर के कई मुहल्लों में सुबह ढ़ाई से तीन घंटे तक और शाम के समय पिकआवर में दो घंटे तक बिजली कटौती ने शहरवासी परेशान हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चार से पांच घंटे की बिजली कटौती सामान्य बात है. सुबह व शाम में पिकआवर के समय अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है. शहर के कुंडा, बैजनाथपुर, रिखिया व डाबरग्राम फीडर क्षेत्र अंतर्गत करनीबाग, अंबे गार्डन के समीप, बरमसिया, बस स्टैंड, बड़ा बाजार, बिलासी, रामपुर, गोकुलधाम, हरलाजोड़ी, कोड़ाबांध, ताराबाद सहित गांवों में बिजली आपूर्ति होती है. अमूमन, सुबह सात बजे से दिन के 10 बजे के बीच कई बार बिजली कटौती हो रही है. लगभग ढ़ाई से तीन घंटे तक सुबह पिकआवर में बिजली काटी जा रही है. यह कटौती शेड्यूल के तहत होने वाली कटौती से अलग है. बिजली कटौती से आम लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह बिजली कट जाने से टंकी में पानी नहीं चढ़ पाता और दिनचर्या प्रभावित हो रही है. पानी की कमी के साथ ठंड में पानी गर्म करना भी एक आफत ही है. सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग व मरीज रहे. पानी के अभाव में दिनचर्या प्रभावित हो रही है. इन सबके अलावा शहरी क्षेत्र में संचालित लघु व्यवसाय भी शेडिंग की वजह से प्रभावित होते हैं. व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान है.
क्या कहते हैं इइ
देवघर के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने कहा कि टाउन-टू, रिखिया फीडर व बैजनाथपुर इलाके में सुबह व शाम के समय शेडिंग थी. आमतौर पर ये गाइडलाइन एसएलडीसी से मिलता है, मगर आज जसीडीह ग्रीड से शेडिंग थी. आगे से सुधार किया जायेगा.
Also Read: देवघर : बालू माफियाओं पर शिकंजा, पर्यावरण के नुकसान पर देना पड़ सकता है पांच करोड़ तक जुर्माना