चौकीदार के लिए मैट्रिक की योग्यता, फॉर्म भर रहे पीजी व इंजीनियरिंग डिग्रीधारी

चौकीदार भर्ती के लिए मैट्रिक की योग्यता रखी गयी है. वहीं पीजी, तो कई इंजीनियरिंग डिग्रीधारी भी फॉर्म भर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:20 PM

संवाददाता, देवघर :

ग्रामीण चौकीदार पद के लिए देवघर में पूरे जिले से 14 हजार से अधिक आवेदन आये हैं. देवघर में चौकीदार भर्ती के लिए कुल 286 पद हैं. डाक के माध्यम से आवेदकों ने ड्रॉफ्ट के साथ 14 हजार से अधिक आवेदन जमा कराये हैं. सामान्य शाखा में चौकीदार का आवेदन आया है. डीएमएफटी सेल में आवेदकों के आवेदनों की इंट्री हो रही है. इंट्री के दौरान कई आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पीजी, तो कई इंजीनियरिंग डिग्रीधारी मिल रहे हैं. चौकीदार भर्ती के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. बेरोजगारी की स्थिति यह है कि उच्च डिग्रीवालों ने भी आवेदन जमा कर रहे हैं. हालांकि चयन प्रक्रिया में मैट्रिक में उत्तीर्णता ही अहर्ता माना जायेगा. बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद इंट्री में तीन-चार कंप्यूटर ऑपरेटरों को काम पर लगाया गया है. हाइलाइट्स

देवघर में चौकीदार के 286 पद के लिए आवेदन किये गये हैं आमंत्रित

14 हजार से अधिक लोगों ने भरा है आवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version