25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ के पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन शुरू, पंचायतों में लग रहे कैंप

आधार में उम्र बढ़ा कर 775 लोगों द्वारा पेंशन लेने की खबर प्रभात खबर प्रकाशित होने के बाद पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

सारठ : आधार में उम्र बढ़ा कर 775 लोगों द्वारा पेंशन लेने की खबर प्रभात खबर प्रकाशित होने के बाद पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक के पत्र के आलोक में सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने पंचायतवार भौतिक सत्यापन करने का आदेश जारी किया है. सोमवार को प्रखंड की 14 पंचायत पत्थरड्डा, बोचबांध, नवादा, बसाहाटांड़, दुमदुमी, लगवां, आसनबनी, बड़बाद, सारठ, बगडबरा, जमुवासोल,साधरिया, मंझलाडीह व कुकराहा में विशेष शिविर लगाया गया. मंगलवार को शिमला, कैराबांक, ठाढ़ी, पलमा, आराजोरी, बभनगामा, चितरा, डिंडाकोली, सबैजोर, झिलुवा, अलुवारा, केचुवाबांक एवं फुलचुवा पंचायत में शिविर लगेगा, इसके लिए पंचायत सचिव एवं नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. शिविर में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य भी मौजूद रहेंगे. बताते चलें कि, प्रभात खबर के 10 अप्रैल 2023 के अंक में छपी खबर आधार में उम्र बढ़ा कर 775 लोगों के पेंशन लेने और नाम नहीं हटने की खबर प्रकाशित होने के बाद महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के सचिव कृपानंद झा द्वारा खबर का संज्ञान लेकर पत्र जारी कर अयोग्य एवं मृत पेंशनधारियों को भुगतान की गयी राशि को वापसी करने का निर्देश नवंबर 2023 को पत्र जारी कर निर्देश दिया था. ———- आधार में उम्र बढ़ा कर 775 लोगों के पेंशन लेने की खबर के छह माह जांच शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें