गठबंधन सरकार अच्छी योजना लाती है, बीजेपी के पीआइएल गैंग लग जाते : कल्पना

पीआइएल गैंग का मंईयां सम्मान योजना को बंद का सपना हुआ खारिज

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 11:58 PM

सारवां (देवघर). झारखंड के महागठबंधन सरकार कोई भी अच्छा कार्य करती है या राज्य की जनता के लिए अच्छी योजना लाती है तो बीजेपी का पीआइएल गैंग लग जाता है. हेमंत सोरेन की महागठबंधन ने राज्य की 55 लाख महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना लायी और प्रत्येक माह एक हजार उनको भेजी, इसपर बीजेपी की पीआइएल गैंग लग गयी. हाइकोर्ट द्वारा जब उसे खारिज कर दिया गया तो उन लोगों को करारा जवाब मिल गया. कहा जो मंईयां बहनों का सम्मान करना नहीं जानते उनके लिए यह करारा तमाचा है. यह बातें सारवां स्टेडियम में जरमुंडी विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी बादल पत्रलेख द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते स्टार प्रचारक झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कहीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार गरीब गुरूवा, आदिवासी, अगड़ा-पिछड़ों की सरकार है. जिसे बीजेपी की सरकार ने 18 से 20 साल में नहीं कर पायी. वह जेएमएम की सरकार ने कर दिखाया. उनलोगें ने आधी आबादी के लिए कोई योजना नहीं बनायी. वह हेमंत सरकार ने कर दिखाया. कल्पना ने कहा : मैंने बादल पत्रलेख को कभी कृषि मंत्री नहीं समझा, सदा बड़े भइया के रूप में देखा. कल्पना सोरेन ने कहा : वादा करते हैं, हमारा भाई अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगा. दूसरे जनसभा में पहुंचने के लिए जब कल्पना सोरेन निकली तो लगभग 45 मिनट तक उनके हेलीकाॅप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उपस्थित जनसमूह में काफी आक्रोश रहा. लोग तरह तरह की बयानबाजी करने हुए कहने लगे यह एक षड्यंत्र है. वहीं, प्रत्याशी बादल पत्रलेख ने कहा कि अगर तकनीकी कारण से हेलीकाॅप्टर को रोका गया तो कोई बात नहीं अगर जान बूझ कर हमारी नेत्री को रोक कर रखा गया तो यह दुर्भाग्य की बात है. मंच पर प्रो उदय प्रकाश जिला जेएमएम नेत्री, सारवां राजद अध्यक्ष अर्जुन हाजरा, कांग्रेस के उपेंद्र राय, जेएमएम के सत्येंद्र हाजरा, श्यामाकांत झा सहित दर्जनों की संख्या में जिले के विभिन्न दलों के पदाधिकारी थे.

फोटो कैप्सन स्टेडियम में लोगों को संबोधित करती नेत्री कल्पना सोरेन व उपस्थित जनसमूह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version