संवाददाता, देवघर. नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में गंदगी की समस्या विकराल हो गयी है. इसका सबसे अधिक प्रभाव व्यापारियों पर पड़ा है, क्योंकि कचरे के कारण ग्राहक दुकानों पर खरीदारी के लिए आने से बच रहे हैं. विशेष रूप से, देवघर सब्जी मंडी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है. हड़ताल के मात्र छह दिनों में ही मंडी कचरे के ढेर में बदलने से चारों ओर बदबू फैल गयी है. इसका सीधा असर दुकानदारों की आय पर पड़ा है. इस स्थिति से मीना बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों में नगर निगम के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. अब वे आंदोलन करने के लिए तैयार हो रहे हैं, और जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर आकर्षित करने के लिए टावर घड़ी मुख्य मार्ग को जाम करने का मन बना रहे हैं. इस संदर्भ में मीना बाजार सब्जी मंडी के दुकानदार पिंटू कुमार ने बताया कि मंडी के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मियों की हड़ताल के छह दिनों के बाद भी सब्जी मंडी से कचरे को हटाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. मीना बाजार से नगर निगम को हर साल एक बड़ी आय होती है. हालांकि, दुकानदारों में बढ़ती नाराजगी की खबर मिलने पर, नगर निगम ने हड़ताल के छठे दिन शाम को कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर भेजा. लेकिन, दुकानदारों की मांग है कि निगम प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले. सब्जी मंडी के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, प्रभु वर्मा, मो मोकिम, रेवा महतो, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार ने डीसी विशाल सागर और नगर आयुक्त से मीना बाजार सब्जी मंडी में सफाई कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है