चितरा कोलियरी की नयी कॉलोनी में गंदगी का अंबार, साफ सफाई की लोगों ने उठायी मांग

चितरा कोलियरी की नयी कॉलोनी में इन दिनों चारों और गंदगी पसरी हुई है. लोगों का कहना है कि गंदगी से बीमार होने का खतरा बना रहता है. मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:41 PM

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी स्थित नयी कॉलोनी में इन दिनों चारों ओर गंदगी पसरी हुई है, जिससे कॉलोनी में निवास करने वाले कोयला कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कोलियरी प्रबंधन कालोनियों में साफ सफाई के लिए लाखों रुपये सालाना खर्च करती है. उसके बावजूद कॉलोनी की नालियों व आसपास में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं की जाती है. इतना ही नहीं नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से काफी दुर्गंध निकलता है, जिससे लोगों के बीमार होने का भय बना रहता है. इस संबंध में त्रिलोचन राय, अमित कुमार, राजू प्रसाद, राजेंद्र कुमार, विकास राय समेत अन्य कोलियरी प्रबंधन से कालोनियों की नालियों की नियमित रूप से साफ सफाई कराने व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की है. सभी ने कहा कि कालोनियों में गंदगी रहने से मच्छर का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है, जिससे हम कोयला कर्मियों को जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि कोलियरी प्रबंधन साफ-सफाई के नाम पर खर्च तो करती है, लेकिन धरातल पर बहुत कम ही दिखाई पड़ता है. कोयला कर्मियों ने साफ सफाई की जांच कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version